इंदौरमध्य प्रदेश

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने लगाई फांसी, ग्वालियर से पीएससी की तैयारी करने आया था इंदौर

इंदौर में सोमवार रात को पुलिस विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान क्यों दी है? इस सवाल का जबाव पुलिस तलाशने में जुटी हुई है। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है। संभवतः छात्र ने इसी के चलते फांसी लगा ली है।

पीएससी की तैयारी कर रहा था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। जहां मूलतः ग्वालियर की 24 वीं बटालियन लाइन में रहने वाले अजय परिहार ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 23 वर्षीय अजय के पिता अशोक सिंह परिहार मध्य प्रदेश पुलिस में हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक अजय इंदौर के आश्रय नामक हॉस्टल में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। वहीं रात को उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।

इधर, अलसुबह जब छात्र ने दरवाजा नहीं खोला तो आशंका के चलते अन्य छात्रों सहित हॉस्टल वार्डन ने दरवाजे को खोला तो अजय फांसी के फंदे पर झूलता मिला।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस घटना की जानकारी तुरंत भंवरकुंआ पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। भंवरकुंआ पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई अजय सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस सुसाइड की वजह का पता लगाने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: सीहोर : डैम पर काम कर रहे 20 मजदूर बाढ़ में फंसे, होमगार्ड और SDRF ने किया रेस्क्यू, तेज बारिश से सीप नदी उफान पर

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में तहसीलदार 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया, सरपंच से प्रमाण पत्र के बदले में मांगे थे डेढ़ लाख रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button