क्रिकेटखेल

IND vs ENG 2nd T-20 : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, ये हो सकती है प्लेइंग-11

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम 7 बजे बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली तीन सीरीज भारतीय टीम ने अपने नाम की हैं। ऐसे में अगर भारत यह मुकाबला जीत लेता है तो वह इंग्लैंड में लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल कर लेगा। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था।

दूसरे टी-20 में इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

गुरुवार को साउथैम्प्टन के द रोज बॉल में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने 50 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने 198 का स्कोर खड़ा किया था और जवाब में इंग्लैंड की टीम 148 रन पर सिमट गई थी। दूसरे टी-20 में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी होगी।

एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट 8- हारे 7, ड्रॉ 1
कुल वनडे 12- जीते 8, हारे 4
कुल टी-20 मैच 1- हारे 1

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, मैट पार्किंसन, रीस टोप्ले, रिचर्ड ग्लीसन/टायमल मिल्स।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।

दोनों टीमें:

इंग्लैंड : जोस बटलर ( विकेटकीपर, कप्तान), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टोप्ले, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली, फिलिप साल्ट, रिचर्ड ग्लीसन।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button