
मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल, गुना सहित प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 28.3 और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री दर्ज किया गया।
तीन वेदर सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। वर्तमान में पश्चिम-मध्य अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ पंजाब-हरियाणा से लेकर दक्षिणी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।
जबकि, दक्षिणी गुजरात से उत्तरी कर्नाटक तट के समांतर अपतटीय ट्रफ समुद्र तल पर बना हुआ है। इन तीन मौसम सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिल रही है और मध्यप्रदेश में कहीं–कहीं वर्षा हो रही है ।
यहां हुई बारिश
दक्षिण पश्चिम मानसून मंदसौर एवं नीमच जिलों सहित आज पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भोपाल, शहडोल, ग्वालियर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर इंदौर, रीवा, जबलपुर, सागर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है।
शुक्रवार दोपहर तक नर्मदापुरम में 5.5 इंच, बैतूल में 5 इंच, देवास, सीहोर में 4.5-4.5 इंच, उज्जैन, अशोकनगर, मंदसौर 3-3 इंच पानी गिर चुका था।
जुलाई में पूरा हो सकता है जून का कोटा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि जून की बारिश का कोटा भी जुलाई में पूरा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन-चार दिन रिमझिम बारिश होती रहेगी। जिसका केंद्र जबलपुर, ग्वालियर-चंबल और सागर में रहेगा। हालांकि, भोपाल और इंदौर में अभी सिर्फ गरज-चमक की स्थिति रहेगी।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसमें सीधी, सिंगरौली, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर और नीमच शामिल हैं। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कटनी, जबलपुर, बालाघाट, गुना, अशोक नगर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना है।
भोपाल में झमाझम बारिश देखें वीडियो..#Rain #Bhopal #PeoplesUpdate pic.twitter.com/bmAifUbosQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 1, 2022