इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में कार को बस ने मारी टक्कर, हादसे में निगम ठेकेदार की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुपर कॉरिडोर पर एक कार को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार नगर निगम के ठेकेदार गौरव साहू की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी मुकेश साहू गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के ठेकेदार गौरव साहू और उनके साथी मुकेश साहू कार से सुपर कॉरिडोर से उज्जैन की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक सुपर कॉरिडोर पर सूरत-कानपुर बस ने कार को टक्कर मार दी। निगम ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुकेश साहू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस चालक फरार

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर : ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत, महिला समेत 3 लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button