
मध्यप्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच एक बार फिर सड़क हादसे की खबर ग्वालियर से सामने आई है। जिले के घाटीगांव में ट्रक और कार में हुई भीषण भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में हाईस्पीड कार ने चार दोस्तों को रौंदा, देखें Video
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग भोपाल से ग्वालियर आ रहे थे, तभी अचानक ये दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, ये थाटीपुर के मयूर मार्केट के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल में भेजा।
मृतकों के नाम 70 साल की विद्या देवी, भगवती प्रसाद और अशोक बताए जा रहे हैं। मनोज सिंघल घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- नीमच में अज्ञात वाहन से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत