राष्ट्रीय

Haryana Road Accident: KMP एक्सप्रेस-वे किनारे सो रहे 14 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौके पर मौत

हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक मजदूरों को कुचलकर पलट गया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, KMP पर आसौदा टोल के आसपास सड़क रिपेयरिंग का काम चल रहा है। देर रात तक मरम्मत का काम करने के बाद थककर सभी 14 मजदूर सड़क किनारे सो गए थे। सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वो सड़क से फुटपाथ पर चला गया। इस दौरान वहां सो रहे सभी मजदूर उसकी चपेट में आ गए।


हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया है। वहीं घायलों में से एक का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि 10 को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button