राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर पुलिस जोन के मुताबिक, पुलिस और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत ये कार्रवाई की गई। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह क्षेत्र अमरनाथ यात्रा रूट के पहलगाम से लगा हुआ है। दो साल बाद अमरनाथ यात्रा 30 जून से शूरू होने जा रही है।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इस इलाके में दहशतगर्दों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। वहीं अब दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है।

लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने विशेष सूचना के आधार पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर घाटी में काम कर रहा था। “हाइब्रिड” शब्द का इस्तेमाल वैसे आतंकियों के लिए किया जाता है जिनका कहीं नाम नहीं होता है, लेकिन ये बेहद कट्टरपंथी होते हैं और किसी आतंकी हमले को अंजाम देकर या उसमें मदद करके फिर नियमित जीवन में वापस आ जाते हैं।

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : ‘मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं’

दो स्थानीय आतंकी ढेर

पिछले महीने पुलवामा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया था कि मजदूरों पर हुए हमलों में यह दोनों आतंकी शामिल थे। दोनों स्थानीय आतंकी थे, जिनकी पहचान कश्मीर के अल-बद्र के रहने वाले एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में हुई थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button