
मप्र में शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर दिया। दोनों मृतकों के शव को बुढ़ार सामुदायिक केंद्र ले जाया गया जहां पर पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर : लेडी शराब तस्कर मीरा बाई के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, करोड़ों की जमीन पर बने मकानों पर चलाया हथौड़ा
फर्श की सफाई करते समय लगा करंट
पुलिस के मुताबिक, ये घटना गुरुवार को थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो स्थित अजय माली के पोल्ट्री फार्म पर हुई है। इसमें कर्मचारी इरफान खान निवासी बोकरामार थाना बुढ़ार फर्श की सफाई कर रहा था। इस दौरान अचानक फर्श में करंट फैल गया और वह बुरी तरह से झुलस गया। अपने कर्मचारी को बचाने के लिए पोल्ट्री फार्म का मालिक अजय माली दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई।
पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में अचानक करंट आ जाने से मालिक और कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए। इसमें दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फर्श पर पानी डालकर धुलाई करते समय कहीं किसी बिजली तार खुला होने के कारण करंट फैल गया है, जिससे ये घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि अभी डायरी बुढ़ार थाने में है जब डायरी आएगी तो इस केस की जांच कराई जाएगी। घटना के बाद पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया गया है।