कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Virus: पटियाला लॉ यूनिवर्सिटी के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव, खाली कराया जा रहा है हॉस्टल

कोरोना के मामलो में आज एक बार फिर से उछाल देखा गया है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3275 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 70 अधिक है। इस दौरान 55 मरीजों की मौत हो गई, जो कि कल की तुलना में 24 अधिक है। वहीं पंजाब के पटियाला की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 60 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,30,91,393
एक्टिव केस: 19,719
कुल रिकवरी: 4,25,47,699
कुल मौतें: 5,23,975
कुल वैक्सीनेशन: 1,89,63,30,362

फिलहाल भारत में कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर है। बीते 24 घंटों में 3,010 लोग ठीक होकर घर लौट गए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 19,719 हो गई है।

पटियाला के लॉ यूनिवर्सिटी में 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव

पंजाब के पटियाला में राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (RGNUL) के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन ने स्टूडेंट्स को 10 मई तक हॉस्टल को खाली करने के लिए कहा है, जिससे संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके। जो स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं, जिसके के बाद अलग ब्लॉक में आइसोलेट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- जाने-अनजाने में आपके रिश्ते को खराब कर देती हैं ये 4 आदतें

दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर फिर से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,354 नए मामले दर्ज किए गए और 1 मरीज की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 7.64 फीसदी हो गई। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5,853 एक्टिव मामले और 1343 कंटेनमेंट जोन हैं।

ये भी पढ़ें- America में Abortion के नए कानून पर हंगामा! जानिए भारत और दूसरे देशों में क्या हैं नियम

संबंधित खबरें...

Back to top button