इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : नेचर हर्बल की डीलरशिप और प्रोडक्ट देने के नाम पर धोखाधड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने ठगी बड़ी कार्रवाई करते हुए नेचर हर्बल साइंस की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी तरीके से विजयनगर क्षेत्र में कंपनी संचालित कर रहे थे। आरोपियों ने पैसा अकाउंट में डालने के बाद भी ना तो डीलरशिप दी और ना ही प्रोडक्ट भेजें।

ये भी पढ़ें: हर्बल तेल के नाम पर 50 लाख की ठगी, आरोपियों ने इंदौर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लूटे 24 लाख रुपए

डीलरशिप और प्रोडक्ट देने के नाम धोखाधड़ी

पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल ने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच को दो अलग-अलग लोगों से शिकायत प्राप्त हुई थी कि नेचर हर्बल साइंस कंपनी द्वारा डीलरशिप और प्रोडक्ट देने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। फरियादियों द्वारा पैसा अकाउंट में डालने के बाद भी आरोपियों द्वारा ना तो डीलरशिप दी गई और ना ही प्रोडक्ट भेजें। वहीं समय निकलने के बाद भी रुपए नहीं लौटाए गए। जिसकी शिकायत फरियादियों द्वारा क्राइम ब्रांच को की गई।

कंपनी के प्रोडक्ट और चेकबुक बरामद

क्राइम ब्रांच विवेचना में कंपनी को फर्जी पाया गया। कंपनी के संचालक नितिन और प्रवेश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की कंपनी से बड़ी मात्रा में हर्बल प्रोडक्ट और चेकबुक समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों ने और भी कई जगह धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। इस बात की पुष्टि क्राइम ब्रांच कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button