
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई है। वहीं 5 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा लखनादौन थाना अंतर्गत फोरलेन हाईवे के पास हुआ है।
कैसे हुआ हादसा ?
लखनादौन पुलिस के मुताबिक, छिंदवाड़ा जिले के परासिया निवासी परिवार पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बिहार गया था। बिहार से लौटते समय कार में 7 लोग सवार थे। तभी लखनादौन के मिडवे ट्रीट के पास अचनाक तेज रफ्तार बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की, बैठक में दिए ये अहम निर्देश
कार हुई क्षतिग्रस्त
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए लखनादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।