बालाघाट। जिले के किरनापुर इलाके में नाबालिग छात्रा की गला काटकर हत्या कर दी गई। ये लड़की साइकिल से घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपी ने रोक लिया और घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती तौर पर ये मामला एकतरफा प्यार का लग रहा है। पुलिस का कहना है कि संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लड़की के विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया हो। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
घटना कोदोबर्रा गांव की है। आदिवासी छात्रा शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल किन्ही में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। वो रोज साइकिल से गांव कोदोबर्रा से सहेलियों के साथ स्कूल जाती थी। सोमवार शाम को छात्रा स्कूल में पढ़ाई करके घर लौट रही थी, तभी रास्ते में नाले से कुछ दूरी पर झाड़ियों में छिपे आरोपी किरण मर्सकोले ने अचानक सामने आकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
छात्रा के गले में कुल्हाड़ी लगी, मौके पर मौत
छात्रा के गले पर कुल्हाड़ी लगी, इससे वह साइकिल समेत लड़खड़ा कर गिर गई। उसके बाद हत्या आरोपी ने छात्रा के गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा के साथ चल रही सलेहियों ने देखा तो घबरा गईं और घर की तरफ दौड़ लगाई। गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
मौके पर जुट गई थी भीड़
मौके पर किन्ही चौकी प्रभारी पहुंचे, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। मौके पर डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किए गए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
कमलनाथ ने कहा- प्रदेश में दमन और उत्पीड़न का काम जारी
मै सरकार से माँग करता हूँ कि इन दोनो घटनाओं की उच्च स्तरीय जाँच हो , दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद हो , उन्हें न्याय मिले।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2021