
नर्मदापुरम जिले के बाबई कस्बे में सेमरी हरचंद रोड वाली दरगाह पर भगवा रंग पोतने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने यहां तोड़फोड़ की। जिससे गुस्साए मुस्लिम समाज के लोगों ने आज चक्काजाम कर नारेबाजी की। सूचना के बाद मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे।
पुलिस ने मामले को शांत कराया
थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने दरगाह से छेड़छाड़ की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस टीम सुबह मौके पर पहुंच गई थी और समाज के लोगों को समझाकर उन्हें शांत कराया और जाम खुलवाया गया।

असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होगी
बाबई तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने बताया कि स्थिति अब सामान्य है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें : कैथन नदी में नाव पलटी, 2 महिलाओं की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, बाबई, सोहागपुर, पिपरिया, नर्मदापुरम, जिला पुलिस लाइन से भी फोर्स मौके पर पहुंचा और मामले को संभाला। फिलहाल प्रशासन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पचमढ़ी में भी ऐसा मामला सामने आया था
एसपी डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देश पर एएसपी अवधेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले पचमढ़ी में भी इस तरह की घटना सामने आई थी। यह शरारती तत्वों का काम है, धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि बाबई की घटना को पचमढ़ी वाली घटना से जोड़कर मामले की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : भोपाल में 6 संदिग्ध आतंकी पकड़े, खुफिया एजेंसी कई दिनों से थी एक्टिव