
आज यूपी के रण का अंतिम चरण है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। 1 बजे तक 35.51% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा चंदौली में 38.45% वोटिंग हुई। जबकि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबसे कम 33.55% वोटिंग हुई। इस चरण में 2 करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।
मणिपुर के छह पोलिंग स्टेशन पर फिर होगा मतदान
चुनाव आयोग ने मणिपुर के छह पोलिंग स्टेशन पर फिर से मतदान कराने का ऐलान किया है। हिंसा की वजह से वहां मतदान बाधित हुआ था। अब 8 मार्च को वहां वोटिंग होगी। यहां पांच मार्च को दूसरे चरण में मतदान हुआ था। कुल चार विधानसभा के छह पोलिंग स्टेशन पर फिर मतदान होगा।
चंदौली: मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला
चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान दोपहर 12 बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले से 12 लोग जख्मी हो गए। वहीं हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। इससे चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।
1 बजे तक पड़े 35.51 फीसदी वोट
दोपहर 1 बजे तक नौ जिलों में कुल 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें मऊ जिला अब भी वोट प्रतिशत के मामले में बढ़त बनाए हुए है।
- आजमगढ़- 34.60 प्रतिशत
- भदोही- 60 प्रतिशत
- चंदौली- 38.45 प्रतिशत
- गाजीपुर- 34.15 प्रतिशत
- जौनपुर- 35.80 प्रतिशत
- मऊ- 37.08 प्रतिशत
- मिर्जापुर- 38.05 प्रतिशत
- सोनभद्र- 35.68 प्रतिशत
- वाराणसी- 33.55 प्रतिशत
- कुल – 35.51 प्रतिशत
जौनपुर में ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार
जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में बरसात में पानी भरने से रास्ता अवरुद्ध होने व गांव का विकास न होने से नाराज मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया। प्रशासन ने उन्हें समझाया कि अगर आप किसी को मतदान नहीं देना चाहते तो आपके पास ऑप्शन हैं नोटा का बटन दबा सकते हैं, जिसके बाद मतदाता बूथ तक पहुंचे। करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा।
मऊ में 11 बजे तक सबसे अधिक वोटिंग
सुबह 11 बजे तक नौ जिलों में कुल 21.55 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
- आजमगढ़- 20.06 प्रतिशत
- भदोही- 26 प्रतिशत
- चंदौली- 23.51 प्रतिशत
- गाजीपुर- 20.05 प्रतिशत
- जौनपुर- 21.83 प्रतिशत
- मऊ- 24.69 प्रतिशत
- मिर्जापुर- 23.46 प्रतिशत
- सोनभद्र- 19.45 प्रतिशत
- वाराणसी- 21.19 प्रतिशत
सुबह 9.00 बजे तक की वोटिंग
यूपी में नौ जिलों की 54 सीटों पर सुबह 9.00 बजे तक कुल – 8.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
- आजमगढ़- 8.08 प्रतिशत
- भदोही- 41 प्रतिशत
- चंदौली- 7.72 प्रतिशत
- गाजीपुर- 8.39 प्रतिशत
- जौनपुर- 8.99 प्रतिशत
- मऊ- 9.97 प्रतिशत
- मिर्जापुर- 8.81 प्रतिशत
- सोनभद्र- 8.39 प्रतिशत
- वाराणसी- 8.90 प्रतिशत
BSP के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने वोट डाला
बसपा के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने मऊ में एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। भीम राजभर ने कहा कि, “मैं जानता हूं कि हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं और धीरे-धीरे हम अपनी मंज़िल पर पहुंच रहे है।”
वाराणसी के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना
- वाराणसी के मंजूश्री शिक्षण संस्थान पर बनाए गए मतदान केंद्र के भाग संख्या 180 की ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है।
- वाराणसी के रोहनिया प्राथमिक विद्यालय दरेखू के बूथ संख्या 115 का वीवीपैट मशीन खराब व बूथ संख्या 114 पर ईवीएम मशीन सेट करने में समय लगने के कारण आधा घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ।
- जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर के बूथ संख्या 186 पंचायत भवन सकरा में एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ है। यह देरी ईवीएम में खराबी के चलते हुई।
पीएम मोदी ने की वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील
पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया, छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का भी अनावरण
सीएम योगी ने लोगों से की- पहले मतदान फिर जलपान की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट किया- ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।’
भाजपा प्रत्याशी बोले- पार्टी जीत रही 350 से ज्यादा सीटें
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, “योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है। भाजपा 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है। ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है।”