
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। छिंदवाड़ा-दमुआ सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक 17 साल का लड़का घायल बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पु्लिस मौके पर पहुंच गई है।

हादसे की वजह ?
जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा-दमुआ सड़क मार्ग स्थित झिरीघाट में टर्निंग पॉइंट की सेफ्टी वॉल से तेज रफ्तार कार टकरा गई। पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण ये हादसा हुआ है। कार सवार सभी महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो चैरागढ़ जा रहे थे।
कार में फंस गए थे शव
हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। सभी लोग कार में बुरी तरह फंस गए थे। बताया जा रहा है कि 3 घंटे कड़ी मशक्कत बाद कार से शवों को निकाला जा सका।