इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

महाकाल मंदिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में सोमवार को मिलेगा फलाहार, 5 हजार से अधिक भक्तों के लिए व्यवस्था

उज्जैन। श्रावण मास की पावन शुरुआत के साथ ही उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में भक्तों के लिए विशेष फलाहारी प्रसाद की व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंध समिति और दानदाताओं के सहयोग से श्रावण-भादौ मास के छह सोमवारों को अन्नक्षेत्र में करीब 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को फलाहारी प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसका शुभारंभ श्रावण के पहले सोमवार 14 जुलाई से होगा।

हर सोमवार को मिलेगा विशेष फलाहार

मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक और अन्नक्षेत्र प्रभारी सिम्मी यादव ने बताया कि अन्नक्षेत्र में इस बार श्रद्धालुओं को साबूदाने की खिचड़ी, आलू चिप्स, आमटी और खीर का प्रसाद परोसा जाएगा। साथ ही दानदाताओं के माध्यम से अन्य फलाहारी व्यंजन भी शामिल किए जाएंगे। यह विशेष व्यवस्था श्रावण-भादौ के प्रत्येक सोमवार के साथ ही महाशिवरात्रि जैसे पर्वों पर की जाती है।

5 हजार भक्तों के लिए तैयार होगी फलाहारी थाली

अन्नक्षेत्र में लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की तैयारी की जाती है। इसके लिए बड़े स्तर पर सामग्री एकत्र की गई है। श्री महाकाल महालोक पार्किंग के पास स्थित द्वि-मंजिला भव्य अन्नक्षेत्र भवन में डेढ़ वर्ष से अधिक समय से भोजन वितरण किया जा रहा है। भवन में अत्याधुनिक रसोई मशीनें लगी हैं, जिससे भोजन तैयार करना सुगम और समयबद्ध होता है। अन्नक्षेत्र का संचालन दो शिफ्टों में होता है  सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और फिर दोपहर 2 से रात 10 बजे तक। श्रद्धालुओं को भोजन के लिए मंदिर परिसर में स्थित काउंटर से नि:शुल्क पास जारी किए जाते हैं।

सामान्य दिनों में भी चलता है अन्नक्षेत्र

अन्नक्षेत्र में सामान्य दिनों में दाल-चावल, सादी रोटी और सब्जी परोसी जाती है। साथ ही दानदाताओं के सहयोग से लड्डू या खीर भी दी जाती है। श्रावण-भादौ के सोमवार और महाशिवरात्रि जैसे विशेष अवसरों पर यह व्यवस्था विशेष फलाहारी प्रसाद में बदल दी जाती है, जो व्रतधारी भक्तों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़ें- सीधी : 10 दिन पहले बना 4 करोड़ का पुल धराशायी, बाणसागर नहर पुल में 7 फीट गहरा गड्ढा, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button