
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य एक सगाई समारोह से लौट रहे थे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मिनी बस (ट्रैवलर) आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इंदौर से करौली लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार करौली जिले के सीताबाड़ी इलाके की एक ज्वेलर फैमिली अपने बेटे की सगाई और गोदभराई कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर गई थी। समारोह के बाद शनिवार रात 9 बजे सभी सदस्य एक मिनी ट्रैवलर बस में सवार होकर करौली लौट रहे थे। रविवार तड़के करीब 5 बजे कोटा के दीगोद उपखंड के बुढ़ादीत गांव के पास चंबल पुल पर यह हादसा हुआ।
तेज रफ्तार और झपकी बनी हादसे की वजह
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मिनी बस की रफ्तार तेज थी और संभवतः चालक को झपकी आने के कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। परिणामस्वरूप मिनी बस सीधे ट्रक के पीछे जा घुसी।
चार की मौत, 7 की हालत गंभीर
हादसे की सूचना पर बुढ़ादीत पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल तथा निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे में अनिल सोनी (48), ब्रजेश सोनी (45), सुरेश सोनी (45) और गीता सोनी (63) की मौत हो गई। अनिल और ब्रजेश सगे भाई थे और पेशे से ज्वेलर थे। गीता उनकी मां थीं, जबकि सुरेश सोनी गीता के दामाद और भरतपुर में पदस्थ सरकारी शिक्षक थे। इस दुर्घटना में परिवार के 10 अन्य सदस्य घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें सानिया, ममता, संजू और छोटू समेत कई सदस्य कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।