
एंटरटेनमेंट डेस्क। दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और बहुमुखी प्रतिभा के धनी कोटा श्रीनिवास राव का 13 जुलाई को हैदराबाद में निधन हो गया। 83 वर्षीय अभिनेता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने दो दिन पहले ही यानी 10 जुलाई को अपना 83वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने तड़के सुबह हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
750 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय
कोटा श्रीनिवास राव ने अपने चार दशकों से अधिक लंबे फिल्मी करियर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में करीब 750 से भी अधिक फिल्मों में काम किया। सन ऑफ सत्यमूर्ति, टेंपर, येवडू, सरकार, रक्त चरित्र और बागी जैसी फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए खलनायक और चरित्र भूमिकाएं दर्शकों के दिलों में आज भी ताजा हैं। 2015 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था।
राजनीति में भी निभाई थी भूमिका
फिल्मी दुनिया के अलावा कोटा श्रीनिवास राजनीति में भी सक्रिय रहे। वह 1999 से 2004 तक आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा ईस्ट क्षेत्र से विधायक रहे। उन्होंने राजनीति में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
कोटा श्रीनिवास के निधन पर तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लिखा, “प्रख्यात अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। फिल्म उद्योग के लिए उनका न होना एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने जो यादगार भूमिकाएं निभाईं, उनके माध्यम से वे हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे।”
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। उनका कलात्मक योगदान, विशेष रूप से खलनायक और चरित्र भूमिकाओं में, अविस्मरणीय रहेगा। राजनीति में भी उन्होंने ईमानदारी से जनसेवा की। यह तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है।”
बड़े सितारों के साथ किया था काम
कोटा श्रीनिवास ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया। उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ सन ऑफ सत्यमूर्ति, अमिताभ बच्चन के साथ सरकार और टाइगर श्रॉफ के साथ बागी में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। वे सिर्फ खलनायक नहीं, बल्कि मजबूत चरित्र कलाकार के रूप में भी प्रसिद्ध थे।
2023 की फिल्म कब्जा में आए थे नजर
कोटा श्रीनिवास को आखिरी बार साल 2023 की कन्नड़ फिल्म कब्जा में देखा गया था। इस फिल्म में उपेंद्र राव, राजकुमार, किच्चा सुदीप और श्रिया सरन जैसे कलाकार थे। यह फिल्म भी दर्शकों के बीच चर्चा में रही थी।