
ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया पेंच सामने आया हैं। इसका खुलासा सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद और आरोपी राज की बहन सुहानी द्वारा मीडिया को दिए बयानों की तहकीकात से हुआ हैं। दोनों ने राज के ममेरे भाई की शादी की तारीख को लेकर मीडिया को अलग-अलग बयान दिए थे। ऐसे में बड़ा सवाल है कि दोनों में से कौन झूठा है? वहीं, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद गोविंद की लगातार सामने आ रही भूमिका के चलते राजा के परिजन ने झूठा मान ही लिया है।
राखी बांधती थी तो फोटो तो होंगे, कभी दिखाए क्यों नहीं
उधर, गोविंद ने कई मौकों पर कहा है कि राज कुशवाह, सोनम को दीदी कहता था। राखी के मौके पर राज भी उसके साथ घर में बैठता था और सोनम, राज को राखी बांधती थी। ने जब इस बात को लेकर राजा के दोस्तों से बात की तो उनका कहना था कि आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। यानि कोई छोटा सा भी त्योहार मनाता है तो उसकी तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद जरुर करता है। यदि सोनम, राज को राखी बांधती थी तो इसका एक न एक फोटो उसके घर पर किसी न किसी ने जरुर अपने मोबाइल में कैद की होगी। चूंकि गोविंद ने कहा था कि राज उसके साथ बैठकर राखी बंधवाता था। यानि गोविंद की तस्वीरें लिए जाने के दौरान राज की भी तस्वीरें ली गई होगी। ऐसे में गोविंद ने आज तक राज की सोनम से राखी बंधवाती हुई तस्वीरें क्यों नहीं दिखाई। यानि गोविंद झूठा है। उसे कहीं न कहीं राज और सोनम के रिश्ते के बारे में पहले से पता था।
राज कोई भी कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हुआ
गोविंद ने राज को लेकर मीडिया को दिए अपने बयानों में बताया था कि राज कुशवाह सोमन की हल्दी, मेहंती और संगीत के 10 और 11 मई को हुए कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हुआ था। इससे पहले ही वह 9 मई को होने वाले ममेरे भाई की शादी का कहकर 8 मई को इंदौर से यूपी चला गया था। इसके बाद वह सीधे 16 मई को ही हमसे मिला। ऐसे में बड़ा सवाल है कि गोविंद झूठ बोल रहा था या सुहानी। राजा के परिजन का कहना है कि गोविंद को शुरू से ही सोनम और राज के बारे में पता था। सुहानी, राज और सोनम के अफेयर से अंजान थी। इसके चलते कहा जा सकता है कि राज की बहन सुहानी सही कह रही है और गोविंद झूठा है।