ताजा खबरराष्ट्रीय

पटना में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, धना गांव में टहलते समय अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

पटना ग्रामीण जिले के रानी तलब थाना क्षेत्र के धना गांव में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, रमाकांत यादव अपने घर के बाहर स्थित बगीचे में टहल रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगते ही रमाकांत मौके पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गोली की आवाज से मचा हड़कंप

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़े। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। रानी तलब थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इलाके में दहशत

रमाकांत यादव इलाके के चर्चित बालू कारोबारी थे। पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है, लेकिन हत्या की असली वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गांव में इस वारदात के बाद डर और तनाव का माहौल है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी हत्या

बता दें कि इससे पहले 4 जुलाई की रात को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गोपाल खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उस केस में खुलासा किया था कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते हत्या की गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button