इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

हेड कास्टेंबल ने रोका तो डंडे और पत्थर से किया हमला -सात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात डीजे बजने के बजने के पांइट पर जाने के दौरान रास्ते में झगड़ रहे युवको को हेड कास्टेंबल ने रोका तो युवको ने उन पर डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। हमले में हेड कांस्टेबल के सिर में छोट आई है। सूचना के बाद टीआई और स्टाफ मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले युवको की जमकर खातिरदारी की। इस दौरान आरोपियों ने यहां खड़ी एक हिंदूवादी नेता की कार भी फोड़ दी। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित बलवा ओर अन्य धाराओ में सभी पर कारवाई है।

डंडे और पत्थर से हमला


द्वारकापुरी में एफआरवी वैन पर चलने वाले हेड कास्टेंबल मुन्नालाल पुत्र चंद्रपाल निवासी कल्पना नगर को डॉयल 100 से पांइट मिला था कि इलाके में तेज आवाज में डीजे बज रहा है। वह ड्रायवर के साथ मौके पर जा रहे थे। इस दौरान लाल ब्राउडी के पास कुछ लड़के विवाद कर रहे थे। उन्हें देखकर मुन्नालाल ने पहले समझाया। नही मानने पर गाड़ी से डंडा लेकर बाहर आए। लड़को ने जब मुन्नालाल पर डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान उनके सिर और हाथ पैरो में चोट आई। उन्होने थाने पर मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर टीआई सुशील पटेल और थाने का स्टॉफ पहुंचा। वही विवाद कर रहे युवको की जमकर पिटाई की। घायल मुन्नालाल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

  वीडियो देखे – इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुआ था विवाद पुलिसकर्मी रोकने गए तो बदमाशों ने चाकू से किया हमला

सात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई

द्वारकापुरी पुलिस ने इस मामले में हेड कास्टेंबल मुन्नालाल चौहान की शिकायत पर मारपीट करने वाले युवको पर हत्या के प्रयास,शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। वही हिंदूवादी नेता पवन शर्मा की शिकायत पर कार में तोड़फोड और बलवे को लेकर कारवाई की गई है। इधर दोनो पक्षो की शिकायत पर भी दो एफआईआर पुलिस ने मारपीट और हंगामा करने वाले युवको पर दर्ज की है।पुलिस ने पीयुष पुत्र जीतू निवासी ऋषि पेलेस,रोहित पुत्र करन,पवन पुत्र रामराज,आकाश विकास और किशन नाम के दो लड़को को आरोपी बनाया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button