ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली गुल : जेपी नगर, कोकता, बुधवारा और मंदाकिनी कॉलोनी में सप्लाई बाधित

भोपाल के करीब 25 इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी इन क्षेत्रों में मेंटेनेंस का काम करेगी, जिससे बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

इन इलाकों में पहले से करें जरूरी काम

बिजली कटौती से जेपी नगर, राजीव नगर, कोकता, बुधवारा, मंदाकिनी कॉलोनी, जानकी रेजीडेंसी जैसे बड़े इलाके प्रभावित होंगे। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।

कब और कहां होगी बिजली बंद – पूरी लिस्ट

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

  • रेतघाट
  • हाथीखाना
  • चार बत्ती चौराहा
  • चटाईपुरा
  • बुधवारा एवं आसपास के क्षेत्र

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक

  • मंदाकिनी कॉलोनी
  • खादिम चौराहा
  • गुरुकृपा टॉवर
  • अल्टीमेट आर्केड
  • जानकी रेजीडेंसी
  • फॉरच्यून स्टेट
  • पैलेस ओर्चेड एवं आसपास के इलाके

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

  • जेपी नगर
  • मुस्कान परिसर
  • सुनिता टॉवर
  • राजीव नगर
  • संतोषी विहार
  • इसरो गेस्ट हाउस
  • राजीव नगर एवं आसपास के इलाके

दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक

  • कोकता
  • ट्रांसपोर्ट नगर
  • इतवारा चौकी
  • इस्लामपुरा एवं आसपास के इलाके

संबंधित खबरें...

Back to top button