ताजा खबरराष्ट्रीय

लखनऊ लूलू मॉल में कैश मैनेजर ने महिला कर्मचारी से किया रेप, सिगरेट से दागा, इस्लाम धर्म कबूल करने का बनाया दबाव

लखनऊ के लूलू मॉल से एक शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। मॉल में कार्यरत एक 25 वर्षीय महिला कर्मचारी ने अपने कैश सुपरवाइजर मो. फरहाज उर्फ फराज पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धर्मांतरण के लिए दबाव, शारीरिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला अब धर्मांतरण गैंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है और पुलिस इस पहलू की भी गहराई से जांच कर रही है।

नशीला पदार्थ देकर किया दुष्कर्म, वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल

पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह सुलतानपुर जिले की रहने वाली है और लखनऊ के लूलू मॉल में नौकरी करती है। कुछ माह पहले कैश मैनेजर फरहाज ने बहाने से उसे अपने घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

पीड़िता के अनुसार, “मैं अचेत हो गई तो उसने मेरे साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझसे कैश और गहने भी ले लिए।”

इस्लाम कबूल करने का दबाव, विरोध पर सिगरेट से जलाया

पीड़िता ने आगे बताया कि घटना के कुछ दिन बाद से ही फरहाज उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। उसने कहा कि अगर मॉल में नौकरी करनी है तो इस्लाम कबूल करना होगा।

जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद भी जब उसने झुकने से इनकार किया, तो सिगरेट से शरीर पर कई जगह दागा और नौकरी से निकालने की धमकी दी।

आरोपी फरहाज गिरफ्तार, पुलिस कर रही गहन जांच

पीड़िता की शिकायत पर 7 जुलाई को सुशांत गोल्फ सिटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने 8 जुलाई को आरोपी फरहाज उर्फ फराज (27) को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी नॉर्थ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन धर्म परिवर्तन, धमकी और शारीरिक उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के समय आरोपी अपनी मां परवीन बानो और भाई मोहम्मद तरबेज के साथ थाने पहुंचा था।

पुलिस अब इस मामले की धर्मांतरण गैंग से संभावित कड़ी की भी जांच कर रही है। इसके लिए लूलू मॉल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं उन पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव तो नहीं डाला गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button