ताजा खबरराष्ट्रीय

विराट कोहली ने बताई टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की वजह, बोले- जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ लो…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में विराट ने कहा कि बढ़ती उम्र के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी संस्था यूवीकैन फाउंडेशन के तहत किया था, जिसमें दुनियाभर की खेल और फिल्म इंडस्ट्री से लोग मौजूद थे।

“जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ लो…”

कार्यक्रम के दौरान जब टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर ने विराट से कहा कि लोग उन्हें मैदान पर मिस कर रहे हैं, तो कोहली ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि मैंने दो दिन पहले अपनी दाढ़ी में कलर किया था। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो समझ आ जाता है कि अब रिटायरमेंट का समय आ गया है। इस हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अपने अलग होने की वजह को दर्शकों के सामने रखा।

12 मई को किया था संन्यास का ऐलान

कोहली ने 12 मई 2025 को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। तब से फैंस और क्रिकेट जगत उनके फैसले पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने पहली बार सार्वजनिक मंच पर इस पर बात की है।

धोनी-रोहित से बेहतर कप्तानी रिकॉर्ड

कोहली ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार भारत में कप्तानी की थी और उस सीरीज को 3-0 से जीता था। इसके बाद से भारत में खेली गई सभी 11 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की, जो किसी भी भारतीय कप्तान का अनोखा रिकॉर्ड है।
वहीं दूसरी ओर, धोनी और रोहित की कप्तानी में भारत को घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। खासकर रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत को क्लीन स्वीप भी किया था।

पिछले साल लिया था T20 क्रिकेट से भी संन्यास

विराट कोहली ने 29 जून 2024 को वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। उन्होंने तब कहा था कि चैंपियन बनकर जाना चाहता था और सपना पूरा हुआ। हालांकि वे अब भी वनडे क्रिकेट और IPL खेलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- हिंदू नेता को आरती के आयोजन पर जान से मारने की धमकी -लिखा “इसकी गर्दन कौन उड़ाएगा” 

संबंधित खबरें...

Back to top button