इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

हिंदू नेता को आरती के आयोजन पर जान से मारने की धमकी -लिखा “इसकी गर्दन कौन उड़ाएगा”

इंदौर – सोमवार रात हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया को सोशल मीडिया पर खुलेआम जान से मारने की धमकी मिली। दरसल हिन्दू जागरण द्वारा शहर के धोबीघाट मैदान पर हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जाना था। महाआरती के दौरान लगाए गए नारे का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तो उस पर एक युवक ने विवादित और भड़काऊ टिप्पणी कर दी। धमकी के बाद बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने केस किया है।

हर हिंदू का नारा है, धोबीघाट हमारा है-Threat to Hindu leader

जानकारी के मुताबिक हिंदू जागरण मंच के जिला रामेश्वर संयोजक सुमित हार्डिया (33) की शिकायत पर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी के संचालक सूफियान अंसारी और अन्य पर बीएनएस की विभिन्न धारा में केस दर्ज किया। सुमित हार्डिया के मुताबिक सोमवार रात धोबीघाट मैदान स्थित हनुमान मंदिर पर हिंदू जागरण मंच और धोबीघाट मैदान रक्षा समिति के तत्वावधान में महाआरती का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने मंच से “हर हिंदू का नारा है, धोबीघाट हमारा है” का नारा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लगाया। यह नारा इसलिए लगाया गया क्योंकि धोबीघाट का यह मैदान लंबे समय से हिंदू समाज और धोबी समाज के उपयोग में रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल-

कार्यक्रम का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो पर सुफियान अंसारी नामक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी (sufiyaan_ansari_a_m_i) से कमेंट करते हुए लिखा — “इसकी गर्दन कौन उतारेगा” कमेंट में बताओ” संगठन से जुड़े ही कार्यताओं ने मुझे उक्त कमेंट के बारे में जानकारी दी। धमकी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालाकि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में पुलिस भी इंस्टाग्राम आईडी के संचालक को सायबर सेल की मदद से तलाश रही हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button