इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

एडीजे पुत्र पर हमला : कार से ही 100 डायल को कॉल किया भेजी लाइव लोकेशन , बुलवाई पुलिस

इंदौर के समीप घूमने आए चार युवकों पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद ग्रामीणों ने कार सवार युवकों पर हमला कर दिया जिसके बाद कार सवार युवक खेतों में भाग निकले, घुसाए ग्रामीणों ने कार क्षतिग्रस्त कर खेतों में पीछा कर कार सवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। खुड़ैल पुलिस के मुताबिक घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है। जिसके बाद कार सवार युवक थाने पहुंचे । घटना को लेकर जो प्रकरण दरजवाने वाले वाला युवक एडीजे का बेटा बताया गया है।

रास्ते में गाड़ियां खड़ी कर कार रोक-

गुरुग्राम (हरियाणा) निवासी प्रणव दीक्षित अपने दोस्त हर्ष राठी, गजेंद्र मेहलावत और आकाश सिंह के साथ भैरवकुंड घूमने गया था। भड़किया के जंगल में एक युवक ने बाइक खड़ी कर दी और युवकों का रास्ता रोक लिया। आकाश ने उसकी बाइक हटा दी और कार लेकर आगे निकल गए। लौटते समय उस युवक ने साथियों को बुला लिया और रास्ते में गाड़ियां खड़ी कर कार रोक ली। जबरदस्ती कार का दरवाजा खोला और सबसे पहले गजेंद्र को नीचे उतार कर डंडे से पीटा।जंगल में ग्रामीणों ने चार युवकों पर घेर कर हमला कर दिया। ईंट-पत्थर और डंडों से कार फोड़ी और चारों को जमकर पीटा। युवकों को खेतों में भाग कर जान बचानी पड़ी। हमलावरों ने कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी और उसमें से कपड़े, जूते, सोने की चेन व अन्य सामान निकाल लिए।

पत्थर फेंक कर कांच फोडा –

फरियादी ने बताया कि आरोपियों ने पत्थर फेंक कर कांच फोड़ना शुरु कर दिए। युवकों ने दरवाजे नहीं खोले तो पथराव कर घायल कर दिया। आकाश का सिर फूट गया। युवक कार आगे पीछे कर बचने की कोशिश करते रहे। कार से ही डायल-100 को कॉल लगाया और लाइव लोकेशन भेज कर पुलिस बुलाई। पुलिस आने में देर हो गई और हमलावर और आक्रोशित होते गए। युवक कार से उतर कर खेतों में भागे तो आरोपित बाइक लेकर पीछा करने लगे। तभी पुलिसकर्मी भी पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने रात में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। प्रणव के पिता जयप्रकाश दीक्षित एडीजे बताए गए है।

संबंधित खबरें...

Back to top button