ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Panna News : सिल्वर वॉटरफॉल में गिरने से युवक की मौत, बाइक धोते समय फिसला पैर, गहराई में डूबा

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर जलप्रपात हादसे का कारण बन गया है। मंगलवार को पवई थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सिल्वर वॉटरफॉल में एक 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान पवई निवासी धीरेंद्र सिंह राजपूत के रूप में हुई है। बताया गया है कि युवक अपनी बाइक धोने वॉटरफॉल गया था, लेकिन पानी के तेज बहाव और फिसलन के कारण वह गहराई में गिर गया।

तेज बहाव बना हादसे का कारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र सिंह बाइक को धोने के लिए वॉटरफॉल की ओर गया था। चट्टानों पर फिसलन अधिक थी और बहाव तेज। बाइक धोते वक्त अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह वॉटरफॉल के गहरे हिस्से में जा गिरा। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तत्काल पवई थाना पुलिस को सूचना दी।

एसडीईआरएफ की टीम ने निकाला शव

घटना की सूचना मिलते ही पवई पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू करने के लिए एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम को बुलाया गया। टीम प्रभारी सत्यपाल जैन के नेतृत्व में दोपहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

हादसों के बावजूद लापरवाही बरकरार

यह घटना ऐसे समय हुई है जब पन्ना जिले के विभिन्न जलप्रपातों पर हाल ही में एक के बाद एक कई हादसे सामने आए हैं। बीते सप्ताह बृहस्पति कुंड में भी तीन युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है। इन घटनाओं के मद्देनजर कलेक्टर सुरेश कुमार ने जिले के जलप्रपातों के पास जाने और सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया था। बावजूद इसके नियमों की अनदेखी हो रही है और लगातार हादसे हो रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button