ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में कल 6 घंटे की बिजली कटौती : लहारपुर, बाग मुगालिया, अंसल ग्रीन कॉलोनी सहित 25 इलाकों में सप्लाई रहेगी ठप

भोपाल के करीब 25 इलाकों में बुधवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते कई इलाकों में बिजली कटौती होगी। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।

इन इलाकों में तय समय पर कटेगी बिजली

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

  • एमएलए रेस्ट हाउस
  • मालवीय नगर
  • सुहागपुर
  • नरेला हनुमंत
  • फेथ कलां
  • गुरारीघाट
  • रतनपुर सड़क
  • पिपलिया केशो
  • सेज ग्रीन सिटी
  • ऑस्ट्रिया कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

  • अंसल ग्रीन कॉलोनी
  • आधार सिम्फनी और आसपास के क्षेत्र

सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक

  • अरविंद विहार
  • लहारपुर
  • बागमुगालिया एक्सटेंशन
  • द्वारिका परिसर और आसपास के क्षेत्र

दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक

  • गायत्री विहार
  • ऋषिकेश विहार
  • पार्थ सारथी और आसपास के क्षेत्र

संबंधित खबरें...

Back to top button