
भोपाल। रतलाम के सैलाना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भगवा बैनर जलाने की घटना ने प्रदेश की राजधानी भोपाल तक हलचल मचा दी है। घटना के खिलाफ मंगलवार को ‘संस्कृति बचाओ मंच’ ने राजधानी भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा पर जोरदार प्रदर्शन किया। मंच से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस कथित अपमान को हिंदू भावनाओं पर हमला बताते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की।
जुलूस में हिंदू प्रतीकों के अपमान का आरोप
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मोहर्रम के जुलूस की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर हिंदू प्रतीकों का अपमान कर रहे हैं। मंच के पदाधिकारियों ने दावा किया कि सैलाना में हुए जुलूस के दौरान एक युवक ने पेट्रोल मुंह में भरकर ‘हिंदू राष्ट्र’ लिखे भगवा बैनर पर आग फेंकी, जिससे बैनर आंशिक रूप से जल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इसे एक सुनियोजित साजिश बताया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह सिर्फ एक बैनर जलाने की घटना नहीं, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है।
मुख्यमंत्री से की रासुका और सख्त सजा की मांग
संस्कृति बचाओ मंच ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया कि इस घटना को हल्के में न लिया जाए और तत्काल दोषियों पर रासुका के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। मंच ने यह भी कहा कि उपद्रवियों की पृष्ठभूमि खंगाली जाए, उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाए और सख्त सजा दी जाए। मंच ने चेतावनी दी कि यदि सरकार समय पर कार्रवाई नहीं करती, तो प्रदेश में ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं।
नेताओं ने दी चेतावनी, कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
प्रदर्शन का नेतृत्व मंच के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर तिवारी ने किया। उनके साथ मीडिया प्रभारी छोटेलाल गिरी, जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप राजपूत, गजेंद्र यादव, प्रवीण पदनाम, रघुवीर पटेल और टिंकू परमेश्वर जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि यह प्रदर्शन किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि प्रदेश की शांति, कानून व्यवस्था और सामाजिक एकता की रक्षा के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो मंच आगे और बड़ा जन आंदोलन करेगा।
क्या है रतलाम का मामला?
दरअसल, रतलाम के सैलाना कस्बे में रविवार रात मोहर्रम के जुलूस के दौरान मस्जिद चौराहे पर एक युवक द्वारा ‘हिंदू राष्ट्र’ लिखे भगवा बैनर को आग लगाने का वीडियो वायरल हुआ। युवक को मुंह में पेट्रोल भरकर बैनर की ओर फूंकते देखा गया, जिससे बैनर जल गया। सोमवार सुबह यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। इसके विरोध में सर्व हिंदू समाज और अन्य संगठनों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। लोगों ने इसे धार्मिक भावना को आहत करने वाला कृत्य बताया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।