ताजा खबर

पानीपत में महिला के साथ दरिंदगी : ट्रेन के डिब्बे में गैंगरेप के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका, दोनों पैर कटे; आरोपियों की तलाश जारी

हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 35 वर्षीय महिला के साथ तीन लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। यह घटना खाली खड़ी एक ट्रेन के डिब्बे में हुई।

गैंगरेप के बाद सोनीपत ले जाकर रेलवे ट्रैक पर फेंका

पीड़िता के मुताबिक, गैंगरेप के बाद आरोपी उसे डरा-धमकाकर सोनीपत ले गए और वहां रेलवे पटरियों पर फेंक दिया। उसी वक्त एक ट्रेन गुजर गई, जिससे महिला के पैर कट गए। फिलहाल, महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जीरो एफआईआर दर्ज

महिला के बयान के आधार पर पानीपत के किला थाना में जीरो एफआईआर दर्ज की गई। बाद में यह केस पानीपत जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी घर छोड़कर जा चुकी थी पीड़िता

किला थाना प्रभारी के अनुसार, महिला 24 जून को घर से लापता हुई थी। उसके पति ने 26 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई। पति ने बताया कि झगड़े के बाद वो घर से चली गई थी, पहले भी कई बार ऐसा कर चुकी थी और खुद ही लौट आती थी।

अनजान शख्स ने कहा- पति ने भेजा है

महिला ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर बैठी थी तभी एक अनजान व्यक्ति आया और कहा कि उसे उसके पति ने भेजा है। उसके कहने पर महिला उसके साथ चल दी। वह उसे लेकर खाली ट्रेन के डिब्बे में गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया। बाद में दो और लोग वहां पहुंचे और उन्होंने भी उसके साथ दरिंदगी की।

आरोपियों की तलाश में SIT गठित

रेलवे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व अंबाला डीएसपी राजेश कुमार कर रहे हैं। टीम ने पानीपत और सोनीपत स्टेशन के 20 से ज्यादा CCTV फुटेज की जांच की है।

कौन-कौन कर रहा है जांच

  • जीआरपी पानीपत के इंचार्ज राजेश कुमार
  • गन्नौर जीआरपी की महिला एएसआई नरेश कुमारी
  • जीआरपी की सीआईए टीम
  • राजकीय रेलवे पुलिस की एसपी निकिता गहलोत के निर्देश पर गठित एसआईटी

रेलवे स्टेशन पर हुई हर गतिविधि की जांच

एसआईटी ने घटना के दिन शाम से रात तक स्टेशन पर हुई हर गतिविधि को जांच में शामिल किया है। जांचकर्ता सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button