ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

बिहार में युवा आयोग का भी गठन, रोजगार और नशामुक्ति पर होगा फोकस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब बिहार की मूल निवासी महिलाओं को राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण मिलेगा। यह आरक्षण हर विभाग, हर संवर्ग और सभी स्तरों की सीधी भर्ती पर लागू होगा।

बिहार में बनेगा ‘युवा आयोग’

नीतीश कुमार ने बिहार युवा आयोग के गठन की भी घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह आयोग राज्य के युवाओं को रोजगार देने, प्रशिक्षित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। कैबिनेट ने इस आयोग को मंजूरी दे दी है।

युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार में मदद करेगा आयोग

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह आयोग शिक्षा और रोजगार से जुड़े मामलों पर सरकार को सलाह देगा और सभी संबंधित विभागों से तालमेल बनाएगा। इससे बिहार के युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे।

आयोग की संरचना और जिम्मेदारियां

  • आयोग में 1 अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष और 7 सदस्य होंगे।
  • सभी सदस्यों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष होगी।
  • आयोग इस बात पर नजर रखेगा कि निजी कंपनियों में बिहार के युवाओं को प्राथमिकता मिले।
  • राज्य के बाहर पढ़ाई या काम कर रहे युवाओं के हितों की रक्षा करना भी आयोग का काम होगा।

नशे के खिलाफ भी काम करेगा आयोग

नीतीश कुमार ने बताया कि आयोग राज्य में शराब और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यक्रम तैयार करेगा। यह आयोग ऐसे मामलों में सरकार को सुझाव भी देगा ताकि युवाओं को सामाजिक बुराइयों से बचाया जा सके।

आत्मनिर्भर और सशक्त युवाओं का लक्ष्य

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इस आयोग के ज़रिए बिहार के युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें। सरकार की यह पहल युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

संबंधित खबरें...

Back to top button