अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पीएम मोदी ने दी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई, चीन को लगी मर्ची; तिब्बत को लेकर फिर दिखी ड्रैगन की तिलमिलाहट

तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने 6 जुलाई को अपना 90वां जन्मदिन मनाया। भारत के धर्मशाला में उनका जन्मदिन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। दुनियाभर से लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं, लेकिन इससे चीन को मिर्ची लग गई।

पीएम मोदी की बधाई से चीन को मिर्ची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के प्रतीक रहे हैं। उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा को प्रेरित किया है। हम उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं।”

पीएम मोदी की इस शुभकामना से बीजिंग भड़क गया और उसने आधिकारिक बयान जारी कर भारत के रुख पर सख्त आपत्ति जताई।

चीन ने जताया विरोध, कहा- दलाई लामा अलगाववादी हैं

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “भारत को तिब्बत से संबंधित मुद्दों की संवेदनशीलता को पूरी तरह से समझना चाहिए। दलाई लामा कोई धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक राजनीतिक निर्वासित हैं जो लंबे समय से चीन-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।”

उन्होंने भारत को तिब्बत पर किए गए वादों की याद दिलाते हुए कहा कि भारत को चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button