अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

डोनाल्ड ट्रंप ने उड़ाया एलन मस्क की नई पार्टी का मजाक, बोले- पटरी से उतर चुके हैं…

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के नई राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले का मजाक उड़ाया और कहा कि उन्हें दुख हो रहा है कि एलन मस्क पूरी तरह पटरी से उतर चुके हैं और पिछले पांच हफ्तों में एक बेकाबू ट्रेन जैसे हो गए हैं। ट्रंप ने आगे कहा कि  देश ने पारंपरिक रूप से टू पार्टी सिस्टम पर विश्वास किया है, अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी कभी भी सफल नहीं रही है।

2 पार्टी से आजादी

मस्क ने 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर X पर एक पोल पोस्ट किया था। जिसमें से 66% लोग एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और एलन ने कहा आपको नई तीसरी पार्टी मिलेगी और उन्होंने कहा कि जब बात अमेरिका को बर्बाद करने और भ्रष्टाचार की आती है तो अमेरिका में दोनों पार्टी (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) एक ही जैसी हैं। अब देश को 2 पार्टी सिस्टम से आजादी मिलेगी। मस्क ने अपनी पार्टी का नाम अमेरिका पार्टी रखा है।

ट्रम्प ने नई पार्टी का उड़ाया मजाक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मस्क की नई पार्टी पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं एलन मस्क को पिछले पांच हफ्तों में पूरी तरह पटरी से उतरते देखकर दुखी हूं, वह एक ट्रेन दुर्घटना के मलबे की तरह बन गए हैं। वह यह जानते हुए भी तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करना चाहते हैं कि अमेरिका में यह कभी सफल नहीं हुआ है। तीसरी पार्टियों का एक ही काम होता है, अव्यवस्था और अराजकता फैलाना। ट्रंप ने कहा- हमारे पास पहले से ही पर्याप्त अराजकता है, जिसे रैडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स फैला रहे हैं।

बिग ब्यूटीफुल बिल पर सियासत

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 जुलाई को टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किया। इसके साथ ही यह बिल अब कानून बन गया है। एलन मस्क ने शनिवार को ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की थी। मस्क ने शनिवार को X पर लिखा था- ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा राजनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।

ये भी पढ़ें- नोरा फतेही रोती हुई पहुंचीं मुंबई एयरपोर्ट, फैन को बॉडीगार्ड ने दिया धक्का, इंस्टाग्राम पोस्ट से जाहिर किया दुख

संबंधित खबरें...

Back to top button