अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

26/11 Mumbai Attack : ‘मैं पाकिस्तानी सेना का सबसे भरोसेमंद एजेंट था…’, तहव्वुर राणा ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

तिहाड़ जेल में बंद है तहव्वुर, एनआईए और क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछ

26/11 Mumbai Attack Tahawwur Ranaमुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा ने अब पाकिस्तान, आईएसआई और 26/11 हमले को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। फिलहाल, राणा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और एनआईए की कस्टडी में है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच उससे लगातार पूछताछ कर रही है।

राणा ने खुद को बताया पाक सेना का भरोसेमंद एजेंट

पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा ने दावा किया कि वह पाकिस्तान की सेना का सबसे भरोसेमंद एजेंट था। उसने बताया कि वह खाड़ी युद्ध के समय सऊदी अरब में तैनात था और लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग सेंटर में कई बार जाकर ट्रेनिंग ले चुका है।

26/11 हमले से पहले मुंबई में कई जगहों पर गया था राणा

तहव्वुर राणा ने खुलासा किया कि मुंबई अटैक एक सुनियोजित साजिश थी। हमले से पहले वह कई बार मुंबई आया और वहां की अलग-अलग जगहों का दौरा किया। उसने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसी जगहों को उसने खुद देखा और जानकारी जुटाई। राणा ने यह भी कहा कि यह पूरा हमला पाकिस्तान की आईएमआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) की निगरानी में हुआ था।

भारत और सऊदी में रह चुका है राणा

राणा ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने उसे भारत में कई मिशनों पर भेजा था। साथ ही वह सऊदी अरब में भी लंबे समय तक रहा। उसका नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ था।

9 जुलाई तक बढ़ी राणा की न्यायिक हिरासत

कोर्ट ने तहव्वुर राणा की हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ा दी है। पिछली सुनवाई सुरक्षा कारणों से वर्चुअल मोड में हुई थी। राणा के वकील ने उसके खराब स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था, जिस पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

डेविड हेडली का करीबी दोस्त था राणा

तहव्वुर राणा और 26/11 के एक और आरोपी डेविड हेडली के बीच गहरी दोस्ती थी। हेडली ने अपने बयानों में कई बार राणा का नाम लिया था और बताया था कि किस तरह उन्होंने साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button