जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जिसने बनाया विधायक, उसी ने तोड़ा रिश्ता; दिव्यांग पति ने की गुजारे भत्ते की मांग, जानें क्या है मामला

मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की पूर्व भाजपा विधायक सोना बाई अहिरवार की निजी जिंदगी अब राजनीतिक मंचों से निकलकर कोर्ट के गलियारों में पहुंच गई है। उनके दिव्यांग पति सेवक राम अहिरवार ने अपनी पत्नी पर बेवफाई, उपेक्षा और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट में 25 हजार रुपए मासिक गुजारा भत्ता की मांग की है।

सोना बाई के हर सपने में दिया साथ

सेवक राम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने शादी के बाद सोना बाई के हर सपने में उनका साथ दिया। जब उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा जताई, तो सेवक राम ने न सिर्फ उनका समर्थन किया, बल्कि भोपाल से लेकर दिल्ली तक उन्हें पहचान दिलाने के लिए मेहनत की। 2003 में सोना बाई को BJP ने टिकट दिया और वे विधायक बनीं, उस समय मध्य प्रदेश में उमा भारती के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी।

विधायक बनने के बाद बदला उनका व्यवहार

सेवक राम का दावा है कि विधायक बनने के बाद सोना बाई के व्यवहार में बदलाव आ गया। वे बड़े नेताओं के संपर्क में आकर अपने पति से दूरी बनाने लगीं। 2008 में सीट आरक्षित न रहने पर वे चुनाव नहीं लड़ सकीं, लेकिन उनका राजनीतिक संपर्क और सार्वजनिक जीवन जारी रहा।

2009 में बिना तलाक के छोड़ दिया साथ

दिव्यांग सेवक राम का कहना है कि 2009 में सोना बाई बिना तलाक लिए सागर जाकर रहने लगीं, जहां वे आज भी मकान, गाड़ी, जमीन और पेंशन के साथ आरामदायक जीवन बिता रही हैं। वहीं सेवक राम आर्थिक तंगी में जी रहे हैं और जीवन यापन करना भी मुश्किल हो रहा है।

कोर्ट में अर्जी, जल्द भेजा जाएगा नोटिस

सेवक राम ने दमोह के कुटुंब न्यायालय में याचिका दायर कर 25 हजार रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता मांगा है। उनके वकील नितिन मिश्रा ने बताया कि कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है और अब जल्द ही पूर्व विधायक सोना बाई को नोटिस जारी कर तलब किया जाएगा।

क्या बोले वकील

वकील नितिन मिश्रा ने कहा, “मेरे मुवक्किल दिव्यांग हैं, वे खुद के लिए कोई स्थायी आमदनी नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी जो विधायक रही हैं, उनके पास आय और संपत्ति के पर्याप्त साधन हैं। कोर्ट से गुजाराभत्ता दिलाने की पूरी कोशिश की जा रही है।”

 

संबंधित खबरें...

Back to top button