अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में सेंध, गोल्फ कोर्स के ऊपर उड़ रहे प्लेन को लड़ाकू विमान ने खदेड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। न्यू जर्सी स्थित बेडमिंस्टर गोल्फ क्लब में वीकेंड बिता रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की सुरक्षा में शनिवार, 5 जुलाई को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नागरिक विमान ने राष्ट्रपति की मौजूदगी में बनाए गए नो-फ्लाई जोन (TFR) का उल्लंघन कर दिया।

NORAD ने तुरंत भेजा लड़ाकू विमान

उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एक एफ-16 फाइटर जेट को आसमान में भेजा। विमान ने “हेडबट मूव” अपनाकर नागरिक विमान के पायलट का ध्यान खींचा और उसे सुरक्षित रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाला गया। NORAD ने स्पष्ट किया कि इससे कोई खतरा नहीं था, लेकिन स्थिति बेहद गंभीर मानी गई।

दिनभर में पांचवीं बार हुआ नो-फ्लाई जोन का उल्लंघन

यह घटना दोपहर 2:39 बजे (EDT) हुई। इससे पहले भी दिन में चार बार नो-फ्लाई जोन का उल्लंघन किया गया था। US एयरफोर्स ने चेतावनी दी है कि बेडमिंस्टर के आसपास उड़ान भरने से पहले FAA द्वारा जारी NOTAMs (1353, 1358, 2246, 2247) को ध्यान से पढ़ें। उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

NORAD ने एक वीडियो लिंक भी साझा किया है, जो पायलटों को नो-फ्लाई जोन के उल्लंघन की गंभीरता और कार्रवाई की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करता है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

मार्च में भी फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के आवास के ऊपर एक नागरिक विमान ने नो-फ्लाई जोन का उल्लंघन किया था। उस वक्त भी फाइटर जेट भेजकर स्थिति को नियंत्रित किया गया था। पिछले कुछ हफ्तों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।

उल्लंघन पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई

NORAD और एयरफोर्स ने दोहराया है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जाएगी। नो-फ्लाई जोन का उल्लंघन करना गंभीर अपराध माना जाएगा और इसमें कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

ट्रंप की सुरक्षा के लिए एयर स्पेस क्यों होता है बंद?

जब भी अमेरिका के राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक स्थान पर मौजूद होते हैं, उस क्षेत्र को कुछ समय के लिए उड़ानों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र (Temporary Flight Restriction – TFR) घोषित कर दिया जाता है। यह कदम उनकी जान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया जाता है।

ये भी पढ़ें- अर्जेंटीना के राष्ट्रपति माइली ने पीएम मोदी का किया गर्मजोशी से स्वागत, कई क्षेत्रों में भारत की चीन पर निर्भरता होगी खत्म

संबंधित खबरें...

Back to top button