
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के बाद से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार से शुरू हुई तेज बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। खासकर पूर्वी हिस्से जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभाग—इस समय सबसे अधिक प्रभावित हैं।
21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
रविवार, 6 जुलाई को जबलपुर, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, कटनी, शहडोल, उमरिया जैसे 14 और जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है।
उफान पर नदियां, बांधों के गेट खुले
नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उमरिया जिले में जोहिला डैम के दो गेट खोलने पड़े। रविवार को जबलपुर स्थित बरगी बांध के गेट भी खोले जाएंगे जिससे नर्मदा घाटों पर जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ सकता है। नरसिंहपुर में नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से घाट किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्र जलमग्न, पुलिया टूटीं
बारिश के कारण कई सड़कों पर आवागमन बंद हो गया है। नरसिंहपुर में स्टेट हाईवे-22 की पुलिया धंस गई। लोग रस्सी के सहारे नदी पार कर रहे हैं। डिंडौरी में खेत की मिट्टी बहकर हाईवे पर आ गई, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सागर जिले में नदी में बाढ़ आने से बेगमगंज और ग्यारसपुर मार्ग बंद हो गया है।
दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत
शहडोल के मझौली में मकान की दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। वहीं मऊगंज में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण इलाकों के घरों में पानी भर गया है। श्योपुर के बेनीपुरा गांव में क्वारी नदी का पानी घरों में घुस गया, जिससे सामान खराब हो गया।
तीन सिस्टम से बारिश का तांडव
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार प्रदेश में फिलहाल तीन प्रमुख सिस्टम सक्रिय हैं:
- दो ट्रफ लाइनें
- एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन
इनके कारण बारिश का यह दौर अगले 4 दिन तक जारी रह सकता है। यह सीजन का सबसे मजबूत सिस्टम बताया जा रहा है।
अगले कुछ दिन भी भारी बारिश के आसार
7 जुलाई: सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश की चेतावनी।
8 जुलाई: सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में सबसे ज्यादा खतरा।
9 जुलाई: 30 से ज्यादा जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट।
प्रदेशभर में बारिश से हाल बेहाल
शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीधी, रीवा, सतना, शाजापुर, रतलाम, रायसेन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, गुना, खरगोन सहित 34 जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई।
सीधी: 2 इंच
सागर: 2.5 इंच
रीवा-सतना: 1 इंच
भोपाल, उज्जैन: 0.5 इंच
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
प्रशासन ने नदी-घाटों के किनारे बसे लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। सभी जिला मुख्यालयों पर रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चलाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से तबाही : अब तक 51 की मौत, 27 लड़कियां लापता; 850 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू