इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

फर्जी ड्रेनेज बिल घोटाला – मास्टर मांइंड निगम इंजीनियर की 34 करोड़ की संपत्ति ,ईडी की कार्यवाही

इंदौर। नगर निगम अफसर, नेता और ठेकेदारो की मिलीभगत से बिना काम किए फर्जी बिल लगाकर करीब 150 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने वालो के खिलाफ ईडी ने कार्र्रवाई तेज कर दी है। ईडी के द्वारा अब तक की जांच में तैयार की गई संपत्तियों को अब कब्जे में लेना शुरु कर दिया है। इसके चलते ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निगम घोटाले के मास्टर मांइंड अभय राठौर सहित कई घोटालेबाजो की करीब 34 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है।

150 करोड़ के फर्जी बिल ड्रेनेज घोटाला –

मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), ने नगर निगम के करीब 150 करोड़ के फर्जी बिल ड्रेनेज घोटाले में घोटालेबाजों की संपत्तियां अटैच करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। ईडी ने मुख्य आरोपी निगम इंजीनियर अभय राठौर के साथ ही अन्य आरोपियों और ठेकेदारों की संपत्तियों की लिस्ट तैयार कर ली है। इसके आधार पर घोटालेबाजो की संपत्तियां अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी।  ईडी ने एक बार फिर निगम घोटालेबाजो के खिलाफ कार्रवाई शुरु करते हुए निगम इंजीनियर अभय राठौर सहित अन्य घोटालेबाजों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई तेज कर दी है।

20 से अधिक स्थानों पर तलाशी अभियान –

ईडी ने 5 व 6 अगस्त 2024 में इंदौर में आरोपियों के 20 से अधिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। इस कार्रवाई में आपत्तिजनक दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों के साथ करीब 22 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की थी। इसी तरह अब एक बार फिर ईडी ने निगम के फर्जी बिल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर घोटालेबाजों की करीब 34 करोड़ की संपत्तियां कब्जे में ली है। यह संपत्तियां मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थित बताई जा रही है। इनमें 43 अचल संपत्तियां (आवासीय और कृषि दोनों) शामिल हैं। ईडी ने फर्जी बिल घोटाले के संबंध में आईपीसी, 1860 की विभिन्न धाराओं में पुलिस, द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।

इनके खिलाफ कार्रवाई –

घोटाले के मुख्य आरोपी नगर निगम के इंजीनियर अभय राठौर मुख्य निशाने पर है। इसके चलते ही उनकी खुद के नाम की संपत्ति सहित उनकी बहन मीरा राठौर, पिता प्रकाश सिंह राठौर और माता सरला राठौर के नाम की प्रापर्टी अटैच की जा रही है। इसके अलावा ठेकेदार मोहम्मद एहतेश्याम खान उर्फ काकू, बर्खास्त निगमकर्मी मोहम्मद असलम खान, रहेल खान व बिल्किस खान की भी संपत्तियां कुर्क की जा रही है। इसके साथ ही राहुल बढेरा, रेणु बढेरा. मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद साजिद, मीरा शर्मा, राजेंद्र शर्मा, किरन सिरोजिया, राजकुमार साल्वी, शीला बढेरा की भी प्रॉपर्टी अटैच की जा रही है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button