ताजा खबरराष्ट्रीय

अमरनाथ यात्रा : चंदरकोट में टकराईं काफिले की बसें, 36 श्रद्धालु घायल; बस के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार, 5 जुलाई को रामबन जिले के चंदरकोट लंगर के पास यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसें आपस में टकरा गईं। हादसे में करीब 36 तीर्थयात्री घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई और सभी घायलों को इलाज के लिए समय पर अस्पताल भेज दिया गया।

कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्घटना अमरनाथ यात्रा के पहलगाम रूट पर हुई। चंदरकोट लंगर स्थल के पास काफिले में शामिल एक बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। इससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सामने चल रही बस से टकरा गया। एक के बाद एक चार बसें आपस में भिड़ गईं। हादसे के वक्त भारी बारिश हो रही थी, जिससे बचाव कार्य में भी मुश्किलें आईं।

36 यात्री घायल

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया और सभी घायलों को जिला अस्पताल रामबन में भर्ती करवाया गया। बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरी बसों से पहलगाम रवाना कर दिया गया।

प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद

जैसे ही घटना की सूचना मिली, रामबन के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अलयास खान, DIG डीकेआर श्रीधर पाटिल और SSP कुलबीर सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी और इलाज का जायजा लिया। प्रशासन की तत्परता से घायलों को समय पर इलाज मिला।

डिप्टी कमिश्नर ने दी जानकारी

डिप्टी कमिश्नर रामबन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि- “काफिले के आखिरी वाहन ने नियंत्रण खो दिया और चंदरकोट लंगर स्थल पर खड़ी बसों को टक्कर मार दी। चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और 36 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।”

अमरनाथ यात्रा पर भारी बारिश

इस बार अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है और 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक चलेगी। यह यात्रा दो मार्गों- पहलगाम और बालटाल से संचालित हो रही है। शनिवार को भारी बारिश के बावजूद 6,900 से अधिक तीर्थयात्री भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुए थे। इस दुर्घटना से साफ हो गया कि बारिश के कारण यात्रा मार्गों पर खतरे और चुनौतियां लगातार बनी हुई हैं।

अब तक 30 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

यात्रा के दो दिन बाद ही 30 हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 581 सुरक्षा बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। हर दो किलोमीटर पर मेडिकल कैंप, खाने-पीने के लंगर और ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। यात्रा मार्ग पर हर 50 मीटर पर एक सुरक्षा जवान की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें- टेकऑफ से पहले बिगड़ी एअर इंडिया के पायलट की तबीयत, 90 मिनट देरी से भरी उड़ान; बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट

संबंधित खबरें...

Back to top button