ताजा खबरराष्ट्रीय

Jacqueline Fernandez को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की याचिका हुई खारिज, सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच जारी रहेगी

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है। गुरुवार को हाईकोर्ट ने उनकी वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की FIR को रद्द करने की मांग की थी। यह मामला 200 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा है, जिसका मुख्य आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर है।

200 करोड़ की ठगी से जुड़े केस में फंसी जैकलीन

ED ने सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना पॉल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स शिविंदर और मालविंदर सिंह को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी की। यह सब उसने तिहाड़ जेल में रहते हुए किया और खुद को कभी प्रधानमंत्री कार्यालय, तो कभी गृह मंत्रालय का अधिकारी बताता रहा।

इसी केस में जैकलीन फर्नांडिस का नाम तब सामने आया, जब ED ने अपनी चार्जशीट में कहा कि सुकेश ने अभिनेत्री को करोड़ों रुपये के महंगे तोहफे दिए। इनमें एक 52 लाख का अरबी घोड़ा, 9-9 लाख रुपये की पर्शियन बिल्लियां, डायमंड सेट, महंगे कपड़े, चार्टर्ड फ्लाइट और विदेशी क्रॉकरी शामिल हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं, जांच जारी रहेगी

जैकलीन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी कि उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द की जाए, क्योंकि उन्होंने किसी अपराध में भाग नहीं लिया। लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि जांच एजेंसी के पास प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत हैं, जिनके आधार पर मामला आगे बढ़ाया जा सकता है।

लीना पॉल के जरिए हुआ सुकेश का बॉलीवुड कनेक्शन

सुकेश की मुलाकात 2010 में मॉडल और एक्ट्रेस लीना पॉल से हुई थी, जिन्होंने फिल्म मद्रास कैफे में काम किया था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहराई और फिर उन्होंने 2015 में शादी कर ली। लीना के साथ रिश्ते के चलते सुकेश को बॉलीवुड तक पहुंच मिली। इसके बाद उसने कई एक्ट्रेसेज़ से संबंध बनाए और अपने शाही ठाठ-बाट के जरिए उन्हें प्रभावित किया।

जेल से चल रहा था ठगी का नेटवर्क

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने जेल के अंदर से ही ठगी का नेटवर्क संचालित किया। उसने कई जेल अफसरों को मोटी रकम देकर अपनी सहूलियत के मुताबिक काम कराया। इस मामले में 5 जेल अधिकारियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जेल में बैठकर सुकेश ने जैकलीन से भी संपर्क बनाए रखा और कथित रूप से रिलेशन में रहा।

पहले भी कर चुका है हाई-प्रोफाइल ठगी

सुकेश चंद्रशेखर का ठगी का इतिहास लंबा है। बेंगलुरु का रहने वाला सुकेश खुद को कभी किसी मुख्यमंत्री का बेटा तो कभी वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों को ठगता रहा है। 2007 में बेंगलुरु डेवलपमेंट अथॉरिटी के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में वह जेल जा चुका है। उसके खिलाफ 30 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं।

AIADMK नेता से भी ठगे थे 50 करोड़

2017 में तमिलनाडु के नेता टीटीवी दिनाकरन ने भी सुकेश के खिलाफ केस दर्ज कराया था। सुकेश ने दिनाकरन से AIADMK के चुनाव चिन्ह को वापस दिलाने के नाम पर 50 करोड़ रुपये लिए थे। उसने दावा किया था कि वह चुनाव आयोग के अधिकारी को जानता है। इस केस में भी सुकेश गिरफ्तार हुआ, लेकिन फिर जेल के भीतर ही अपनी ठगी का धंधा दोबारा शुरू कर दिया।

ED की चार्जशीट में जैकलीन आरोपी, जांच जारी

जैकलीन भले ही दावा करें कि वह सुकेश की मंशा से अनजान थीं, लेकिन ED का कहना है कि उन्हें दिए गए गिफ्ट और पैसे से उनकी जानकारी और संलिप्तता की पुष्टि होती है। जांच एजेंसी इस मामले में आगे की पूछताछ और साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button