ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के लाजपत नगर में डबल मर्डर से सनसनी : नौकर ने कर दिया मां-बेटे का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रतिष्ठित इलाके लाजपत नगर-1 में डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला रुचिका सैवानी (42) और उसके बेटे कृष सैवानी (14) की उनके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में नौकर मुकेश (24) को गिरफ्तार कर लिया है, जो कपड़ों की दुकान पर ड्राइवर और हेल्पर के रूप में काम करता था।

पति के फोन से खुला हत्या का राज

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला के पति कुलदीप सैवानी (44) ने रात करीब 9:40 बजे पुलिस को कॉल कर बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है और सीढ़ियों पर खून के निशान हैं। साथ ही पत्नी और बेटा फोन नहीं उठा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी।

बेडरूम और बाथरूम से मिले शव

घर के अंदर का नज़ारा रौंगटे खड़े कर देने वाला था। रुचिका का शव बेडरूम में और कृष का शव बाथरूम में पड़ा मिला। दोनों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। लाशें खून से लथपथ थीं और कमरे में खून के छींटे फैले हुए थे।

आरोपी नौकर ने कबूला जुर्म

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे घर में काम करने वाला नौकर मुकेश ही है। वह बिहार का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से रुचिका के कपड़ों की दुकान में भी हेल्प करता था। पूछताछ में मुकेश ने कबूल किया कि मालकिन द्वारा डांटे जाने पर उसने गुस्से में आकर मां-बेटे की हत्या कर दी।

वारदात के समय घर पर अकेले थे मां-बेटा

पुलिस के अनुसार घटना के समय पति कुलदीप घर पर मौजूद नहीं थे। नौकर ने इस बात का फायदा उठाया और संभवतः रात के वक्त हत्या को अंजाम दिया। घटना के बाद वह मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया।

हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश

फिलहाल पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश शुरू कर दी है। क्राइम सीन से फॉरेंसिक टीम ने अहम सुराग जुटाए हैं। IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत मिटाना), और 120B (साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

इस वारदात का पता पड़ोसियों की सजगता से भी चला। उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब कुलदीप घर पहुंचे और खून के निशान देखे, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

यह दोहरा हत्याकांड इलाके में सनसनी का कारण बन गया है। स्थानीय लोग डरे-सहमे हुए हैं। इस घटना ने घरेलू स्टाफ की पृष्ठभूमि जांच को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि मुकेश का कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है।

ये भी पढ़ें- PAK कलाकारों पर दोबारा बैन : फवाद खान से माहिरा खान तक… 24 घंटे में फिर ब्लॉक हुए पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स

संबंधित खबरें...

Back to top button