
इंदौर/गुवाहाटी। देशभर में चर्चा का केंद्र बना राजा रघुवंशी हत्याकांड अब एक नए मोड़ पर आ गया है। जहां एक ओर हत्या के मुख्य आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं, वहीं दूसरी ओर राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी खुद कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं। असम पुलिस ने सृष्टि के एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर गंभीर आपत्ति जताते हुए धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही उसे गुवाहाटी बुलाकर पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया गया है।
असम में ‘नरबलि’ वाली पोस्ट से मचा बवाल
सृष्टि रघुवंशी एक कंटेंट क्रिएटर हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। राजा की हत्या के बाद उन्होंने कई पोस्ट और वीडियो साझा किए, जिनमें से एक वीडियो में उन्होंने यह दावा किया था कि उनके भाई की ‘नरबलि’ दी गई है और यह ‘असम की किसी धार्मिक पृष्ठभूमि’ से जुड़ा मामला है। सृष्टि की यह टिप्पणी वायरल हो गई, लेकिन इसी के चलते असम पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने इसे धार्मिक और क्षेत्रीय भावनाओं को भड़काने वाला कंटेंट करार दिया है। दर्ज एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(2), 299 और 302 शामिल की गई हैं। पुलिस का कहना है कि इस वीडियो से न सिर्फ सामाजिक सौहार्द्र को ठेस पहुंची है बल्कि इससे गलत सूचनाओं का भी प्रसार हुआ है।
अपना पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया
गुवाहाटी पुलिस की ओर से सृष्टि को एक आधिकारिक नोटिस भेजा गया है जिसमें लिखा गया है कि उनके बयान मामले की जांच के लिए जरूरी हैं। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया गया है। बताया गया है कि वीडियो में की गई टिप्पणी से क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की आशंका पैदा हुई है, जो कानून व्यवस्था के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
हालांकि सृष्टि ने राजा का शव मिलने और सोनम की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली थी, लेकिन पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि अपराध माफी मांगने से समाप्त नहीं होता, जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं होती।
परिजन बोले- करेंगे माफी की अपील
राजा रघुवंशी के परिजनों ने कहा है कि सृष्टि की पोस्ट का इरादा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। वे असम पुलिस से संपर्क कर मामले में माफी की अपील करेंगे। परिवार का कहना है कि यह एक दुख की घड़ी थी और सृष्टि भावनात्मक आघात के कारण विचलित थी।
विपिन रघुवंशी ने सोनम पर लगाए नए आरोप
इधर, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोपी सोनम पर नई गंभीर शंकाएं जताई हैं। उनका कहना है कि सोनम के पास से दो मंगलसूत्र बरामद हुए हैं, जबकि परिवार की ओर से शादी में सिर्फ एक मंगलसूत्र ही दिया गया था। विपिन को शक है कि राजा की हत्या के बाद जब सोनम इंदौर लौटी थी, तब उसने प्रेमी राज कुशवाह से शादी कर ली थी। इस बात के समर्थन में उन्होंने पुलिस को दिए गए गहनों की तस्वीरें भी सौंपी हैं।