
नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया स्टेट हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सुमित्रा पब्लिक स्कूल के पास एक कार और तूफान गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में दोनों वाहनों में सवार कुल 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पचमढ़ी जा रही कार, सामने से आ रही तूफान गाड़ी से भिड़ी
माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी से आए पवन सोनी और नितिशा मिश्रा कार (UP 93 BD-0982) से पचमढ़ी घूमने जा रहे थे। तभी पिपरिया स्टेट हाईवे पर सुमित्रा पब्लिक स्कूल के पास सेमरी हरचंद की ओर से आ रही एक तूफान गाड़ी से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। तूफान गाड़ी में शुभम अग्रवाल, भावना अग्रवाल और अन्य लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं तूफान गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा।
राहगीरों ने की घायलों की मदद
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल घायलों को माखननगर अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद 6 घायलों को गंभीर हालत में नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य तीन घायलों को भी निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है।
दोनों वाहनों में अलग-अलग जगहों के लोग थे सवार
हादसे में घायल हुए लोग दो अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं। तूफान गाड़ी में सेमरी हरचंद के शुभम अग्रवाल, उनकी पत्नी भावना अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल और अशरफी अली सवार थे। जबकि कार में झांसी (उत्तर प्रदेश) के नितिशा मिश्रा, मोंटू, नीरज, पवन सोनी और रोहन राजपूत मौजूद थे। सभी पचमढ़ी की ओर जा रहे थे या वहां से लौट रहे थे, इसकी पुष्टि की जा रही है।
हादसे की पुलिस कर रही जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारू किया। टक्कर के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हटवाकर रास्ता खाली कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या किसी अन्य कारण से।