ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बोले- अनुशासन से चलेगी पार्टी, जो दाएं-बाएं करेगा उसे दिक्कत आएगी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई को नया अध्यक्ष मिल गया है। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष चुना गया है। निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। मंगलवार को खंडेलवाल का नामांकन एकमात्र था, जिससे वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।

खंडेलवाल बोले- जो अच्छा काम करेगा उसका सम्मान होगा

निर्वाचन के बाद अपने पहले संबोधन में हेमंत खंडेलवाल ने कहा- ‘हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम जनता की भावना के अनुरूप आचरण करें। जो अच्छा काम करेगा उसका सम्मान होगा। जो दाएं-बाएं करेगा उसे दिक्कत आएगी।’ उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और संगठन में सभी को मिलकर अनुशासन और समर्पण से काम करना है।

प्रदेश अध्यक्ष के रूप में खंडेलवाल का पहला भाषण-प्रमुख बातें

  • आज बीजेपी के इस पर्व की आखिरी कड़ी में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई।
  • यह दायित्व पार्टी ने मुझ पर रखा है, मैं इसके लिए आभारी हूं।
  • मुझसे पहले 27 अध्यक्षों ने पार्टी को मजबूती दी, उन्हीं की परंपरा को आगे ले जाऊंगा।
  • मेरे पिता विजय कुमार खंडेलवाल और कुशाभाऊ ठाकरे की विचारधारा से प्रेरणा मिली है।
  • बीजेपी मेरे रग-रग में है। कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि रहेगा।
  • पार्टी में जो अनुशासन से हटेगा, उसे परेशानी होगी।
  • समाज हमसे आदर्श की अपेक्षा करता है और हमें उसका पालन करना है।
  • शिवराज जी ने साबित किया कि हम सरकार को स्थिरता के साथ चला सकते हैं।
  • अब मोहन यादव के नेतृत्व में रोजगार और औद्योगिक विकास की दिशा में पार्टी और सरकार आगे बढ़ेगी।

वीडी शर्मा ने 2020 में संभाला था प्रदेशाध्यक्ष का पद

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को बैतूल से विधायक खंडेलवाल को भाजपा का नया राज्य प्रमुख घोषित किया। इस अवसर पर खजुराहो के सांसद एवं भाजपा के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। वीडी शर्मा ने 2020 में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का पद संभाला था।

राजनीतिक सफर: खंडेलवाल की संगठन में मजबूत पकड़

  • विजय कुमार खंडेलवाल के पुत्र, जो 4 बार बैतूल से सांसद रहे।
  • 2007 में पिता के निधन के बाद उपचुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे।
  • 2013–2018: बैतूल से विधायक रहे।
  • 2023 में दोबारा विधायक निर्वाचित हुए।
  • भाजपा की बैतूल जिला इकाई के अध्यक्ष, प्रदेश कोषाध्यक्ष, और कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष जैसे संगठनात्मक दायित्व संभाले।

संबंधित खबरें...

Back to top button