ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

हेमंत खंडेलवाल के X पर सिर्फ 4 हजार फॉलोअर्स, फिर भी बने एमपी बीजेपी के अध्यक्ष; नेताओं को बड़ा संदेश- जमीन पर काम करो, सिर्फ फॉलोअर्स से नहीं चलता है संगठन

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल गया है। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। मंगलवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें हेमंत खंडेलवाल का सिर्फ एक ही नामांकन आया और उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान बाकी है।

धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में भरा गया नामांकन

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया मंगलवार शाम शुरू हुई। चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर, और पर्यवेक्षक सरोज पांडे की निगरानी में यह प्रक्रिया हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने हेमंत खंडेलवाल के नाम का प्रस्ताव रखा और उनका नामांकन जमा कराया।

सोशल मीडिया पर सीमित फॉलोअर्स

हेमंत खंडेलवाल भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक पकड़ और जमीनी काम के कारण पार्टी ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फॉलोअर्स की संख्या
X (Twitter) 4,178
Instagram 27.4K
Facebook 69K

एक्स पर 4,178 फॉलोअर्स

बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा के निर्विरोध नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। हालांकि ऐलान बाकी है। नामांकन प्रक्रिया में सिंगल नामांकन से निर्विरोध चयन हुआ है। इसके बाद से ही उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पर लगातार फॉलोअर्स की खंख्या बढ़ती जा रही है। फिलहाल उनके एक्स पर 4,178 फॉलोअर्स हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

फेसबुक पर 69K फॉलोअर्स

मध्यप्रदेश भाजपा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हेमंत विजय खंडेलवाल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Facebook’ पर उनके 69K फॉलोअर्स हैं। यह भी लगातार बढ़ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर 27.4K फॉलोअर्स

मध्यप्रदेश बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष चुने गए हेमंत खंडेलवाल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 27.4K है। इसमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

यूजर का ट्वीट वायरल

एक्स पर सौरभ गुप्ता नामक यूजर का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने लिखा- “नेताओं के लिए सलाह – सोशल मीडिया पर लाख फॉलोअर्स होने से कुछ नहीं होता, जमीन पर काम करो। देखिए, हेमंत खंडेलवाल के सिर्फ 4 हजार फॉलोअर्स हैं, फिर भी बीजेपी ने उन्हें अध्यक्ष बना दिया।”

यह ट्वीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और नेताओं को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि सोशल मीडिया लोकप्रियता से ज्यादा जरूरी है जनता से सीधा जुड़ाव।

हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक सफर

  • बैतूल से विधायक हैं और प्रदेश की राजनीति में मध्यमार्गी, व्यवहारिक और संगठननिष्ठ नेता माने जाते हैं।
  • खंडेलवाल स्व. हर्षवर्धन खंडेलवाल के पुत्र हैं, जो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सांसद रहे थे।
  • वे व्यवस्थित संगठन संचालन और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद में माहिर माने जाते हैं।

नए प्रदेशाध्यक्ष से पार्टी को क्या उम्मीदें

हेमंत खंडेलवाल को आगामी निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों में संगठन को मजबूत करने और नए चेहरों को मौका देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उन्हें लोकसभा 2029 की तैयारी की दृष्टि से भी पार्टी संगठन का विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गई है

संबंधित खबरें...

Back to top button