
ग्वालियर में एक 35 वर्षीय महिला ने एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई में फिनाइल पी लिया। महिला का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही थी। महिला ने दो युवकों पर अपने और अपने बच्चों के साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
महिला की शिकायत पर नहीं हुई थी कार्रवाई
महिला ने बताया कि चार साल पहले दिल्ली से उसके पहचान वाले आशीष मेहता व पुनीत कुमार आए थे और बच्चों को दिल्ली पढ़ाई और काम के लिए ले गए थे। लेकिन रास्ते में और दिल्ली पहुंचकर उन्होंने महिला और उसके बच्चों का शारीरिक शोषण किया। महिला ने आरोप लगाया कि वह लगातार माधौगंज थाना और महिला थाना के चक्कर लगा रही थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।
फिनाइल पीने के बाद हालत बिगड़ी
मंगलवार को महिला अपने बेटा-बेटी के साथ एसपी की जनसुनवाई में पहुंची। जब उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने साथ लाई फिनाइल की बोतल खोली और पी लिया। यह देख वहां मौजूद पुलिस जवान व अफसरों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में महिला और उसके बच्चों को तत्काल पुलिस वाहन से जेएएच पहुंचाया गया, जहां महिला को पॉइजन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
सीएसपी लश्कर मनीष यादव ने बताया कि महिला ने फिनाइल पिया है और शिकायत नहीं सुनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें- शिमला में NHAI अधिकारी से मारपीट पर नितिन गडकरी नाराज, CM सुक्खू से की कड़ी कार्रवाई की मांग