
भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आज नामांकन होगा। बैतूल से विधायक और वरिष्ठ नेता हेमंत विजय खंडेलवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सीएम डॉ. मोहन यादव की पसंद के साथ-साथ संगठन के वरिष्ठ नेताओं की सहमति भी हेमंत खंडेलवाल को मिल चुकी है। मंगलवार शाम 4:30 बजे से बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
नामांकन बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी।
कौन हैं हेमंत विजय खंडेलवाल
हेमंत विजय खंडेलवाल फिलहाल बैतूल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं। राजनीति उन्हें विरासत में मिली। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के दिग्गज नेता थे और बैतूल से सांसद रहे। 2008 में पिता के निधन के बाद हुए उपचुनाव में हेमंत ने पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में कदम रखा। इसके बाद 2013 में वे बैतूल विधानसभा सीट से विधायक बने और 2023 में फिर इसी सीट से दोबारा चुने गए। मध्य भारत के राजनीतिक परिदृश्य में उन्हें एक संतुलित, अनुभवी और प्रभावी नेता माना जाता है।
हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितंबर 1964 को मथुरा, उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने B.Com और LL.B की पढ़ाई की है। व्यवसाय से जुड़े रहे हेमंत राजनीति में पूरी तरह सक्रिय तब हुए जब पिता का निधन हुआ और उन्हें जनता ने बतौर सांसद चुना। इसके बाद उन्होंने विधानसभा में आकर जनसेवा को नई दिशा दी।
संगठन में है मजबूत पकड़
हेमंत खंडेलवाल की सबसे बड़ी ताकत उनकी निर्विवाद छवि मानी जाती है। उनके नाम पर पार्टी के अंदर कोई विरोध नहीं दिखा है और वरिष्ठ नेताओं की सहमति भी इसी वजह से बनी है। वे पूर्व में बैतूल के बीजेपी जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और प्रदेश संगठन में कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। संगठनात्मक कार्यों में उनकी पकड़, अनुभव और समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें नई जिम्मेदारी देने का मन बनाया है।
अन्य संभावित नामों की भी चर्चा
हालांकि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कुछ और नामों की भी चर्चा पार्टी गलियारों में होती रही। इनमें आदिवासी वर्ग से डीडी उइके, गजेंद्र पटेल, सुमेर सिंह सोलंकी, संपतिया उइके, लता वानखेड़े जैसे नाम शामिल रहे। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह और अर्चना चिटनिस के नाम भी संभावित दावेदारों के रूप में सामने आए। लेकिन हेमंत खंडेलवाल की निर्विवाद छवि, संगठन में अनुभव और मुख्यमंत्री की सिफारिश ने उन्हें बाकी दावेदारों पर भारी साबित किया।
आज होगा नामांकन, जल्द होगी घोषणा
मंगलवार को शाम 4:30 बजे से बीजेपी कार्यालय में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में यह प्रक्रिया संपन्न होगी। नामांकन की स्क्रूटनी और नाम वापसी की औपचारिकताओं के बाद हेमंत खंडेलवाल के नाम की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। संभावना है कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में वे जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे।