ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

Kia Carens Clavis EV : भारत में 15 जुलाई को लॉन्च होगी फैमिली इलेक्ट्रिक कार, जानिए इस 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV की खासियत

Kia Carens Clavis EV : किआ इंडिया 15 जुलाई 2025 को अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक MPV Carens Clavis EV को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह देश की पहली मास-मार्केट सात सीटों वाली इलेक्ट्रिक MPV होगी, जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता और फैमिली फ्रेंडली फीचर्स का बेहतरीन संयोजन पेश करेगी।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ग्वांगगु ली ने कहा, “Clavis EV भारत के लिए किआ की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी, जो स्टाइलिश, सस्टेनेबल और सुविधाजनक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आम परिवारों के लिए सुलभ बनाएगी।”

डिजाइन और एक्सटीरियर

डिजाइन के मामले में Clavis EV अपनी ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) वेरिएंट जैसी दिख सकती है, जिसे मई 2025 में लॉन्च किया गया था। हालांकि EV स्पेसिफिक एलिमेंट्स जैसे सील्ड ग्रिल, एयरो डायनामिक अलॉय व्हील्स, और विशेष EV बैजिंग इसे अलग पहचान देंगे। साथ ही इसमें Star Map LED DRLs, ट्रिपल पॉड LED हेडलैंप्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स जैसी आधुनिक डिजाइन झलकें भी शामिल होंगी।

इंटीरियर और फीचर्स

Clavis EV का इंटीरियर प्रीमियम टच के साथ आएगा। इसका सबसे बड़ा आकर्षण होगा 26.62 इंच का डुअल स्क्रीन डिस्प्ले, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक साथ जुड़ा होगा। अन्य प्रमुख फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 4-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, एंबियंट लाइटिंग, और 8-स्पीकर BOSE साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग और रियर AC वेंट्स जैसे फैमिली फ्रेंडली फीचर्स भी मिलेंगे।

परफॉर्मेंस और बैटरी

Clavis EV में दो बैटरी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है — 42kWh और 51.4kWh। 42kWh बैटरी 135bhp की मोटर के साथ आएगी और लगभग 390 किमी की रेंज देगी, जबकि 51.4kWh बैटरी 171hp की मोटर के साथ 473 किमी तक चल सकती है। चार्जिंग के लिए इसमें 11kW AC फास्ट चार्जिंग और 50kW DC फास्ट चार्जिंग विकल्प मिलेंगे, जिससे बैटरी 58 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाएगी।

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी

Clavis EV में 6 एयरबैग्स, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, TPMS, और डुअल कैमरा डैशकैम जैसी सेफ्टी सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही लेवल 2 ADAS फीचर्स जैसे एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग भी इसमें मौजूद होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button