
इंदौर – इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि उनके परिवार ने बहू सोनम को शादी पर कितने रुपए के गहने तोहफे में दिए। हनीमून मनाने मेघालय गए राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी।
राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने कहा
हनीमून हत्याकांड मामले में राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने कहा कि मुख्य आरोपी सोनम को उनके परिवार ने विवाह के दौरान करीब 16 लाख रुपए के जेवरात तोहफे में दिए थे।विपिन रघुवंशी ने यह दावा मेघालय पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश के रतलाम से रविवार को अहम सबूत के तौर पर कुछ जेवरात, लैपटॉप और अन्य सामग्री बरामद किए जाने के अगले दिन किया।
16 लाख रुपए मूल्य वाले सोने और चांदी के उन जेवरात
विपिन ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मेघालय पुलिस को करीब 16 लाख रुपए मूल्य वाले सोने और चांदी के उन जेवरात की तस्वीरें सौंपी जो राजा और सोनम के विवाह के दौरान उनके परिवार ने अपनी बहू को भेंट में दिए थे। राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने बताया, ‘‘मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मेघालय पुलिस के दल ने मुझसे राजा और सोनम की शादी से जुड़े जेवरात की तस्वीरें मांगीं। फिलहाल मुझे नहीं पता है कि इनमें से कौन से जेवरात बरामद किए गए हैं।’
मां ने तस्वीरें देखकर राजा को फोन पर डांटा भी था
विपिन ने यह भी कहा कि मेघालय में हनीमून के लिए उनका भाई राजा सोने की चेन और अंगूठी पहनकर गया था। उन्होंने बताया कि राजा ने हनीमून के लिए रवाना होने के दौरान हवाईअड्डे पर खिंचाईं तस्वीरें हमें भेजी थी। मेरी मां ने तस्वीरें देखकर राजा को फोन पर डांटा भी था कि वह महंगे जेवरात पहन कर हनीमून पर क्यों गया है? राजा ने मां को जवाब दिया था कि सोनम ने उसे हनीमून के दौरान ये जेवरात पहनने के लिए कहा था।