
हैदराबाद/संगारेड्डी। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशम्यलारम इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार (30 जून) की सुबह एक फार्मा फैक्ट्री में हुए भयंकर विस्फोट में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। फैक्ट्री से 31 शव निकाले गए हैं, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसा इतना भीषण था कि कई मजदूरों के शव मलबे के नीचे दबे मिले।
ब्लास्ट के समय फैक्ट्री में मौजूद थे 90 मजदूर
संगारेड्डी जिले के एसपी परितोष पंकज ने बताया कि यह हादसा सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में सुबह 8:15 से 9:30 के बीच हुआ। फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में रूटीन ऑपरेशन के दौरान अचानक धमाका हो गया। धमाके के समय प्लांट में करीब 150 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से 90 कर्मचारी रिएक्टर के आसपास कार्यरत थे।
धमाके के साथ ही फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कई मजदूरों के शरीर दूर तक उछलकर गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ श्रमिक तो 100 मीटर तक जा गिरे थे।
मलबे से निकाले गए 31 शव, 3 की अस्पताल में मौत
एसपी परितोष पंकज ने जानकारी दी कि मलबा हटाने के दौरान अब तक 31 शव निकाले जा चुके हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान तीन घायलों की भी मौत हो गई है। बचाव कार्य अब अंतिम चरण में है, लेकिन कुछ लोग अब भी लापता हैं। SDRF, NDRF, दमकल और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं।
सीएम रेवंत रेड्डी करेंगे दौरा, पीएम मोदी ने जताया दुख
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी मंगलवार को दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बचाव अभियान में कोई कमी न हो और घायलों को अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध कराया जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
MP, बिहार, ओडिशा के थे ज्यादातर मजदूर
कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि फैक्ट्री में कार्यरत अधिकतर मजदूर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से आए थे। फैक्ट्री में हर शिफ्ट में 60 मजदूरों के अलावा 40 अन्य कर्मचारी भी काम करते हैं। हादसे के वक्त मोबाइल अंदर जमा करा लिया जाता है, जिससे कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पाया।
कंपनी ने जताया शोक
सिगाची इंडस्ट्रीज ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि कंपनी जानमाल की क्षति पर बेहद दुखी है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। कंपनी ने कहा कि फैक्ट्री का बीमा हुआ था और वह पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
65 देशों में एक्सपोर्ट करती है सिगाची इंडस्ट्रीज
सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मास्युटिकल पाउडर, खासकर माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) बनाती है। यह पाउडर दवा और कॉस्मेटिक उद्योग में उपयोग होता है। कंपनी की पांच फैक्ट्रियां हैं और इसके उत्पाद 65 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं। ब्लास्ट की खबर के बाद सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 9.89% गिरकर 49.72 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गए।
कैसे हुआ हादसा?
राज्य के आपदा मोचन और अग्निशमन सेवा के डीजी वाई नागी रेड्डी के अनुसार, प्रारंभिक अनुमान है कि धमाका सुखाने वाली इकाई (ड्राइंग यूनिट) में हुआ। वहीं, मल्टीजोन पुलिस आईजी वी. सत्यनारायण ने कहा कि यह रिएक्टर विस्फोट का मामला लगता है। फिलहाल हादसे की विस्तृत जांच जारी है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।